[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विधायक महेंद्र सिंग चौहान की स्वर्गीय माताजी सुमन देवी चौहान को श्रद्धांजलि देने आयेंगे कुंड बकाजन कलेक्टर एसपी ने की विधायक से मुलाकात।

भैंसदेही (शंकर राय)  मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 24 दिसंबर दिन मंगलवार को भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान के निजी निवास कुंड बकाजन आने वाले हैं। दरअसल विधायक महेंद्र सिंह चौहान की माताजी स्वर्गीय सुमन देवी केशरसिंह चौहान का 12 दिसंबर को देवलोक गमन हुआ था। इसके बाद सीएम ने डॉक्टर मोहन यादव ने फोन पर विधायक महेंद्र सिंह चौहान से चर्चा कर उन्हें संवेदना व्याप्त की थी लेकिन आप सूत्रों के हवाले से यहां खबर आई है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव विधायक महेंद्र सिंह चौहान के निजी निवास पर पहुंचकर उनकी माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अल्प प्रवास पर भीमपुर ब्लाक के कुंडबकाजन पहुंच रहे हैं। वे भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पहुंचेंगे। सोमवार को दोपहर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास पहुंचा है। हालांकि इसमें समय निर्धारित नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री भोपाल से सुबह 10.30 बजे के बाद हेलीकाप्टर से रवाना होकर भीमपुर में बनाए जा रहे हेलीपेड पर उतरेंगे।
यहां से वे सड़क मार्ग से विधायक चौहान के गृह ग्राम कुंड बकाजन पहुंचकर उनकी। माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री यहां कुछ देर रूकने के बाद वापस सड़क मार्ग से भीमपुर आकर भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे। वैसे संभावना यह भी जताई जा रही है कि मंगलवार को होने वाली केबिनेट की बैठक होने के बाद भी मुख्यमंत्री दोपहर में कुंडबकाजन पहुंच सकते हैं। शाम तक उनका अधिकृत कार्यक्रम प्रशासन के पास आएगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन झारिया ने मुख्यमंत्री डॉ यादव के कुंडबकाजन आने की पुष्टि की है।
स्वर्गीय सुमन देवी केशरसिंह चौहान का 12 दिसंबर को देवलोक गमन हुआ था।जिसके पश्चात 22 दिसम्बर रविवार के दिन तेरहवीं (श्रद्धांजलि) का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें जिले व क्षेत्र की जनता ने हजारों की संख्या में आकर श्रद्धांजलि अर्पित की हर किसी की आंखों में आशु रहे।स्वर्गीय श्री सुमन देवी के पति स्वर्गीय श्री केशरसिंह चौहान जी(पूर्व विधायक) ने भीमपुर के विकास की जो नींव रखी थी उस नींव को मूर्त रूप वर्तमान में विधायक पुत्र वर्तमान विधायक श्री महेंद्रसिंह चौहान कर रहे है।स्वर्गीय केशरसिंह चौहान और सुमन देवी चौहान के संस्कार और आशीर्वाद से वर्षों से निरंतर क्षेत्र की सेवा में चौहान परिवार (कुंड) समर्पित रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *