(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने पुरानी पीआईसी भंग कर सोमवार के दिन नई पीआईसी का गठन किया है। नगर परिषद अध्यक्ष ने शहर के विकास को आगे गति देने के लिए नये सदस्यों साथ कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा की गई जिसमें शहर में नए विकास कार्य और नर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू किये जायेंगे। इस पीआईसी की बैठक में मुख रूप से नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, श्रीमती लीला गोलू राठौर, तारा मदनपाल, श्रीमती प्रीता संजय सिंह, जय सिंग कापसे, कृष्णा पिपरदे, सहित पीआईसी के मेंबर मौजूद थे।

नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी जानकारी देते हुए बताएं कि पीआईसी समिति का नया गठन किया गया है और पुरानी पीआईसी समिति को भंग किया गया है। नगर परिषद में क्षेत्र की जनता के हित के कार्य के लिए निरंतर कार्य किये जायेंगे, शहर को किस तरह से सुंदर बनाया जाये उसको लेकर निरंतर सदस्यों के साथ चर्चा की गई है जिसमें पीआईसी मेंबर ने अपने अपने सुझाव दिए हैं जिस पर मोहर भी लगी जायेगी।

इन विषय पर हुई पीआईसी में महत्वपूर्ण चर्चा
(1) बजट वर्ष 2025-20 के अनुमोचन बाबत् विचार।
(2) कायाकल्प योजनांतर्गत बी.टी. रोड निर्माण की समयावधि बढ़ाये जाने बाबत् विचार।
(3) विशेष निधि से नाला निर्माण कार्य की समयावधि बढ़ाये जाने बाबत् विचार।
(4) एम.आर.एफ. कम्पोस्टिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण हेतु प्राप्त न्यूनतम के स्वीकृति बाबत्।
(5) वार्ड क्र. 08 में सी.सी. रोड निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दर के स्वीकृति बाबत विचार।
(6) वार्ड क्र. 02 में आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य के समयावधि बढ़ाये जाने बाबत्।

(7) विशेष निधि से राशि के मांग बाबत विचार।
(8) कार्यालय के पीछे टंकी तक जाने के लिये उल्यूबी.एम. रोड निर्माण बापत् विचार।
(9)२० श्री घन्द्रमान लोखण्डे (राहा. वर्ग-०३) के अर्जित अवकाश स्वीकृति बाबत विचार।
(10) नगर परिषद् कर्मचारियों का समयमान वेतनमान दिये जाने के संबंध में विचार।
(11) स्थाई उपयंत्री नहीं होने से श्री सुमित गायकवाड़ से तकनीकी कार्य कराये जाने बाबत् विचार।
(12) माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा एवं निर्णय।
