(शंकर राय भैंसदेही) बैतूल जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर के निवास पर 9 अप्रैल दिन बुधवार को शाम 7:00 बजे होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके , बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पावर भी शामिल होगें। पहले यहां कार्यक्रम 30 मार्च को आयोजित होना था लेकिन संसद का सत्र शुरू होने की वजह से राज्य मंत्री दिल्ली मैं मौजूद थे लेकिन अब उन्होंने अपना कार्यक्रम 9 अप्रैल को सुनिश्चित किया है।

भैंसदेही के किलेदार परिवार में हर वर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें पूरे जिले से गण मान्यनागरिक जनप्रतिनिधि अधिकारी पत्रकार व्यापारी शामिल होते हैं। और इस होली मिलन समारोह में खासकर आदिवासी अंचल से आने वाले भाइयों के द्वारा एक से बढ़कर एक फाग गीत गाए जाते हैं जिसमें सभी लोग सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम का आनंद भी लेते हैं।
