[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पांव पांव वाले काकाजी वासुदेव धोटे कुनबी समाज के प्रत्येक घर जाकर दे रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आमंत्रण गरीब हो या अमीर सबको मिल रहा एक जैसा सम्मान।

(भैंसदेही शंकर राय) पर यह बात सत प्रतिशत सच बैठती है की समाज में पिछले विगत 9 वर्षों से गरीब बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सफल रुप से हुआ है। और सबने मिलकर वो सब कार्य सम्पन्न किये परंतु इस बार इस दसवें सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष वासुदेव धोटे और उनकी टीम ने नया इतिहास लिखने की कसम खाई है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भैंसदेही ब्लाक के कुनबी सामज के हर घर में आमंत्रण का सुझाव और उस पर अमल भी किया जा रहा है।
अध्यक्ष वासुदेव धोटे ने पहली बार घर घर जाकर समाज में सामूहिक विवाह का आमंत्रण दे रहे है क्या रात क्या दिन गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है जिस गाँव में जा रहे वहां सबको आमंत्रण मिल रहा है। सबको आश्चर्य के साथ खुशी भी हो रही है और लोग कह भी रहे है कि जैसे इस बार छोटे बड़े की खाई को खत्म करने का जिम्मा इस समाज के लाड़ले अध्यक्ष ने उठा लिया है घर घर आमंत्रण घर घर खुशियां मिले इस कड़ी में हम अध्यक्ष के साथ मिलकर खुशियों को बाटे।
वासुदेव धोटे के साथ प्रमोद महाले भी अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रहे हैं प्रत्येक गांव गांव पहुंचकर समाज के हर व्यक्ति से मिलकर समाज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम किस तरह से सफल किया जाए एवं और क्या बेहतर किया जा सकता उसको लेकर भी छोटे-बड़े हर व्यक्ति से चर्चा की जा रही है। और उन्हें सामूहिक विभाग कार्यक्रम का आमंत्रण भी दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *