भैंसदेही (शंकर राय) जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशी भी गांव-गांव में पहुंचकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने उत्साह और उमंग के साथ भैंसदेही विधानसभा के दामजीपुरा क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी राहुल सतीश चौहान के समर्थन में आगे आए। ढोल नगाड़ों और डीजे की थाप पर कार्यकर्ता और जनता ने प्रहार जनशक्ति पार्टी ने भारी संख्या में साप्ताहिक बाजार दामजीपुरा में विशाल रैली निकाली,
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231112-WA0050-300x135.jpg)
भैसदेही विधानसभा से प्रहार जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी राहुल सतीश चौहान को जीतने के लिए महाराष्ट्र के विधायक ओर विधानसभा आचलपुर विधायक बच्चू कद्दू,मेलघाट विधायक राजकुमार पटेल भी चुनाव मैदान में उतर चुके है। महाराष्ट्र के विधायक ने रैली के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए कहा प्रहार जनशक्ति पार्टी के वचन पत्रों को राहुल चौहान मतदाताओ के समक्ष रख रहे हैं। बच्चू भाऊ कडु ने जनता एवं मतदाताओं से कहां की प्रहार जनशक्ति पार्टी अब आपके विधानसभा क्षेत्र में विकास करेगी जो बोल रहे वो करके दिखाएंगे इसलिए क्षेत्र की उन्नति और विकास के लिए प्रहार जनशक्ति पार्टी प्रत्याशी राहुल सतीश चौहान को विजय बनाइए के लिये कहा
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)