[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

सत्रह के खतरा को श्याम कीर्तन गाकर गुलाब ने बनाया पावन ग्राम केसला में श्याम भजन गायक गुलाब बार से करेंगे 50 व कीर्तन।

(भैंसदेही शंकर राय) गुढ़ मान्यता अंधविश्वास या कही सुनी बातों के कारण अक्सर लोग 17 तारीख की तिथि को खतरा समझकर अक्सर कोई शुभ काम करने से कतराते हैं परंतु कलयुग के अवतारी हारे का सहारा लखदातार धन्ना सेठ खाटू नरेश श्याम बाबा की असीम कृपा से बाबा के लाडले केसला निवासी प्रसिद्ध श्याम कीर्तन गायक गुलाब बारसे ने 17 तारीख को लगातार हर माह श्याम कीर्तन कर आज 17 दिसंबर को 50 वा कीर्तन करने का गौरव प्राप्त कर चतुर्थ वर्षगांठ रजत जयंती समारोह के रूप में मनाने का मानस बनाकर विशाल निशान यात्रा व भंडारा के साथ बाबा श्याम का महा कीर्तन आयोजित किया है जहां समूचे क्षेत्र के प्रसिद्ध श्याम भजन गायक शिरकत कर विशाल जन समूह उपस्थित रहेगा।
17 का आंकड़ा गुलाब के मन भाया बने 17 तारीख वाले गुलाब बारसे ने 17 तारीख को ही कीर्तन का आधार क्यों बनाया इस बात का उन्होंने मुंह जवानी अनेकों मंच पर बताते हुए कहा कि आज से 4 वर्ष पहले 17 नवंबर 2020 खाटू श्याम गए थे जहां रिंगस से निशान लेकर चला था वह किलोमीटर भी 17 था वापस घर के लिए आए वह इटारसी से भी केसला की दूरी 17 किलोमीटर थी जब बाबा का पहला कीर्तन गया वह तिथि भी 17 दिसंबर 2020 थी तब से गुलाब बारसे प्रति माह की 17 तारीख को श्याम कीर्तन करते ही है चाहे कोई करवाये या ना करवाये स्वयं अपने खर्चे से बाबा की ज्योत कीर्तन करते चले आ रहे हैं तब से समस्त श्याम प्रेमियों ने इन्हें 17 तारीख वाले गुलाब भाई के नाम से प्रसिद्ध कर दिया कोरोना कल में भी यह सिलसिला निर्विघ्न जारी रहा।

 

17 दिसंबर को आज विशाल निशान यात्रा भंडारा महाकीर्तन 17 दिसंबर को श्याम भजन गायक द्वारा चतुर्थ वर्षगांठ को रजत जयंती समारोह के रूप में मनाने का मन से बड़ा प्रयास किया है जिसमें आजाद मोहल्ला केसला से 11:00 बजे उनके गृह निवास से विशाल निशान यात्रा निकलेगी 3:00 बजे विशाल भंडारा व रात्रि 8:00 बजे से महाकीर्तन प्रारंभ होगा समस्त धर्म प्रेमी जनता से कार्यक्रम में आने की अपील करते हुए पुण्य लाभ कमाने का निवेदन किया है।
यह नामचीन कलाकार आएंगे:-* ग्राम केसला में होने वाले महा कीर्तन में गुलाब भाई 17 वाला ने बताया कि महाकीर्तन में बैतूल जिले के प्रसिद्ध एंकर योगेश सोनी भैंसदेही,दरबार सेवक सुदेश राठौर केसला,गायिका नम्रता कुशवाहा,रश्मि प्रधान,तिलक शर्मा,सतीश अग्रवाल,संजय यादव,नेहा ठाकुर,निशांत बादशाह,भूमि सोनी,बलराम रघुवंशी,सोनम ब्राह्मने,सुनील सत्यार्थी,दिव्यांशी विश्वकर्मा,पूजा वर्मा,काजल धुर्वे,पूजा नागले,वादक शैलेंद्र डोंगरे,अंकित सरनेकर,संजू केवट,मोंटी रामटेक,धर्मेंद्र नायक,तरुण नायक,दुर्गेश वानखेड़े,संदीप केवट,आरके टेंट हाउस सारणी, शिवानी साउंड पधारेगा महाकीर्तन का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल डीपीएस दर्शन पर किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *