( भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही के नवनिर्वाचित लोकप्रिय सरल और सहज भाजपा विधायक महेंद्र सिंग चौहान अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान शनिवार के दिन भैंसदेही पहुंचे।जहां पर उन्होंने विधानसभा के प्रभारी और वरिष्ठ भाजपा नेता वासुदेव धोटे के पुत्र सचिन धोटे, नव्या धोटे, के विवाह उपरांत आशीर्वाद समारोह में उमा मैरिज लॉन पहुंचकर उन्होंने वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया एवं शुभकामनाएं दी
भाजपा विधायक महेंद्र सिंह चौहान के साथ वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद ब्रह्मदेव पटेल, अशोक सिंह ठाकुर, ऋषभदास सावकर, ददन सिंह ठाकुर, हेमंत सावरकर, देवीदास खडे,शंकर राय, जितू सिंह ठाकुर,दिनेश नरवरे, शिवदयाल आजाद, बलदेव येवले, मारोती बारस्कर, गुलाब राव सेलकरी, पिटू राठौर, प्रदीप धूले, चंचल पंडाग्रे, अनुराग सोनी, कैलाश शिवहारे, धनराज साहू, बाबूलाल राठौर, अशोक गावंडे, प्रभाकर कुबडे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन परते, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मंगल धुर्वे, साहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता गणमान्य नागरिक पत्रकार अधिकारी कर्मचारी ने भी वर वधु को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)