(भैंसदेही शंकर राय) भैंसदेही नगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.आर सावरे ने भैंसदेही नगर की समस्त नागरिकों से निवेदन करते हुये कहा हे की आप अपने सभी करो का भुगतान मार्च माह के चलते हुए करने का कष्ट करें और नगर परिषद को पूर्णत सहयोग प्रदान करें एंव श्री सांवरे ने यहा भी अपील के माध्यम से निवेदन किया है कि जिन नागरिकों पर जलकर,संपत्ति कर, नल टैक्स, एवं अन्य कर बकाया है वे मार्च माह में अपना करो का समय पर भुगतान करे।