[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

भैंसदेही के अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में होगा आर्केस्ट्रा का आयोजन, जूनियर सलमान खान इंडियन आईडल के कलाकार देंगे प्रस्तुति

(भैंसदेही शंकर राय) नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल के तत्वावधान में दिनांक 28 अक्टूबर दिन सोमवार रात्रि 8:30 बजे पंडित अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम सिटी ग्राउंड पर नागपुर की एवरग्रीन आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें मुंबई एवं नागपुर के जाने-माने कलाकार सुरमई गीतों की प्रस्तुति प्रदान करेंगे कॉमेडी के बादशाह एक्शन के जादूगर मुंबई के जाने-माने यू सलमान खान भी आर्केस्ट्रा के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं जो जनता का भरपूर मनोरंजन करेंगे मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका राइजिंग स्वर्ण स्वर्ण विनर कलर एवं ज़ी टीवी फेम स्वातिका ठाकुर इंडियन आईडल अपकमिंग और सिंगिंग रियलिटी शो फेम रवीश कुमार मुंबई गायिका दीप कुमार ऑर्गेनाइजर पी कुमार प्रेजेंट्स के साथ मनमोहन डांस की प्रस्तुति भी प्रदान की जावेगी।
नवयुवक दुर्गा रामलीला मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, बाबूलाल राठौर सचिव, सज्जू सिंह ठाकुर सह सचिव, शंकर राय कोषाध्यक्ष, नरेंद्र सोनी सह कोषाध्यक्ष,दलजीत मनवर एवं रामलीला मंडल की समस्त संरक्षक कार्यकर्ताओं ने संगीत प्रेमी जनता आर्केस्ट्रा प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *