(भैंसदेही शंकर राय)भैंसदेही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वर्तमान में जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर की सुपुत्री सुप्रिया का विवाह नगर के ही संतोष थोटेकर के सुपुत्र महेश थोटेकर (पार्षद) के साथ चंदन की बगिया में रविवार को संपन्न हुआ। लगभग पांच हजार लोगों की उपस्थिति संपन्न हुए इस विवाह समारोह में नगर एवं आसपास के क्षेत्र से हर वर्ग के व्यक्ति ने पहुंचकर वर-वधु को अपना आर्शीवाद प्रदान किया। नगर के इतिहास में यह एक अलग ही विवाह समारोह हुआ, जिसमें शामिल होने के लिए प्रत्येक वर्ग का व्यक्ति भी आतुर रहा।
विवाह कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी,जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर, कुनबी समाज जिला अध्यक्ष दिनेश मस्की, राजेश आहुजा, पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम, पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह ठाकुर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, अनिल सिंह ठाकुर, पंडित श्याम नारायण तिवारी, कांग्रेस नेता रामु टेकाम, अशोक अड़लक, डाँ दिनेश दवंडे, राजेश गावंडे, संतोष पाल, स्वदेश सरकार अंशुल राठौर, सहित भाजपा-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
![](http://purnaexpress.in/wp-content/uploads/2021/01/cropped-PRIYA-SARV-UTTHAN-SEVA-SANSTHAN-3.png)